Sunday, October 08, 2006

आज के इस दौर मे जिन्दगी झगड रही हैं, जिने के लिये
जैसे रेगिस्तान मे तडपता हैं कोई, एक बूंद पानी के लिये।
जिन्दगी सिर्फ मुश्किलो का ही नही,बल्कि उम्मीदो का भी फसाना हैं
बस एक उम्मीद ही काफी है,जिन्दगी जिने के लिये।।

------------------------------------------

HOPE

A human being can live for

40 days without water

8 minutes without air

But not even 1 second without hope....



No comments: